Sonay Do

FAISAL KAPADIA, BILAL MAQSOOD, STRINGS

बादलों से मैं उपर
बारीशों को छूता हूँ
नीली धूप देखी किरणे
हाथों में रखता हू
मुझे उड़ते ही जाना है (मुझे उड़ते ही जाना है)
ये मंज़र क्या सुहाना है
आँख लगी तो दुनिया बदली
हो सोने दो
आँख लगी तो दुनिया बदली
हो सोने दो

पनियों के नीचे मैं
मोतियों से कहता हू
मछलियों की बातें मैं
सीपियों से सुनता हू
कई मौजो को आना है

कई मौजो को आना है

ये मंज़र क्या सुहाना है
आँख लगी तो दुनिया बदली
हो सोने दो
आँख लगी तो दुनिया बदली
हो सोने दो

ना जागु रहूँगा यहीं
मिला क्या मुझे कहूँगा कभी
एक सपने में गुम मैं हू
कभी आँख लगी तो दुनिया बदली
हो सोने दो
आँख लगी तो दुनिया बदली
हो सोने दो
आँख लगी तो दुनिया बदली
हो सोने दो
आँख लगी तो दुनिया बदली
हो सोने दो

Chansons les plus populaires [artist_preposition] स्ट्रिंग्स

Autres artistes de Middle of the Road (MOR)