Faaslon Mein

SHABBIR SHAMIULLAH AHMED, TANDON SACHET, THAKUR PARAMPARA

फासलों में बट सके ना
हम जुदा होके
मैं बिछड़ के भी रहा
पूरा तेरा होके
फासलों में बट सके ना
हम जुदा होके
मैं बिछड़ के भी रहा
पूरा तेरा होके
क्यों मेरे कदम को
आग का दरिया रोके
क्यों हमको मिलने से
ये दूरियाँ रोके
अब इश्क क्या तुमसे करें
हम सा कोई होके
साँस भी ना ले सके
तुमसे अलग होके
मैं रहूँ कदमों का तेरे
हमसफर होके
दर्द सारे मीट गए
हमदर्द जब से तू मिला

हम्म हम्म हम्म हम्म
क्यूँ सब हमसे जल रहे हैं
क्यूँ हम उनको खल रहे हैं
हाँ ये कैसा जूनून सा है
हम ये किस राह चल रहे हैं
हाँ मेरी इस बात को
तुम जहन में रखना
दिल हूँ दरिया का मैं
तु मुझ पे ही बस चलना
हर जनम में इश्क बनके
ही मुझे मिलना
तेरी साँसों से है
मेरी धडकनों के काफ़िले
हम्म हम्म हम्म हम्म
फासलों में बट सके ना
हम जुदा होके
मैं बिछड़ के भी रहा
पूरा तेरा होके
मैं रहूँ तेरी ज़मीन का आसमा होके
मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा होके
और मैं नहीं हरगिज रहूँगा दास्तां होके

हम्म हम्म हम्म हम्म

Curiosités sur la chanson Faaslon Mein de सचेत टंडन

Qui a composé la chanson “Faaslon Mein” de सचेत टंडन?
La chanson “Faaslon Mein” de सचेत टंडन a été composée par SHABBIR SHAMIULLAH AHMED, TANDON SACHET, THAKUR PARAMPARA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] सचेत टंडन

Autres artistes de Film score