Itna Toh Karna Swami

ANUP JALOTA, BINDUJI SWAMI

इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले - २
गोविन्द नाम लेकर, फिर प्राण तन से निकले

श्री गंगा जी का तट हो,
यमुना का वंशीवट हो
मेरा सांवरा निकट हो
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले

पीताम्बरी कसी हो
छवि मन में यह बसी हो
होठों पे कुछ हसी हो
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले

श्री वृन्दावन का स्थल हो
मेरे मुख में तुलसी दल हो
विष्णु चरण का जल हो
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले

जब कंठ प्राण आवे
कोई रोग ना सतावे
यम दर्शना दिखावे
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले

उस वक़्त जल्दी आना
नहीं श्याम भूल जाना
राधा को साथ लाना
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले

Curiosités sur la chanson Itna Toh Karna Swami de संजीवनी भेलांडे

Qui a composé la chanson “Itna Toh Karna Swami” de संजीवनी भेलांडे?
La chanson “Itna Toh Karna Swami” de संजीवनी भेलांडे a été composée par ANUP JALOTA, BINDUJI SWAMI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] संजीवनी भेलांडे

Autres artistes de Film score