Tabiyat Saaf Ho Gai Saaf

C Ramchandra, Rajinder Krishnan

एक दिन लाहोर की ठंडी सड़क पर शाम को
जेया रहे थे साइकल पर हम ज़रूरी काम को
अजी सामने से आ रही थी बुल बूलो की टोलियाँ
रोक कर साइकल लगे हम सुनने मीठी बोलियाँ
उठ तेरी
बिगड़ गई बनते बनते बात
हुई वो जुतो की बरसात

तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ

बिगड़ गई बनते बनते बात
हुई वो जुतो की बरसात
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ

चले थे करने कारोबार
सड़क पर कर बैठे क्यो प्यार
हो गया पल भर मे ये हाल
के उड़ गये सर के सारे बाल
के उड़ गये सर के सारे बाल
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ

बिगड़ गई बनते बनते बात
हुई वो जुतो की बरसात
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ

मिला ये उलफत का इनाम
मिला ये उलफत का इनाम
हो गये घर घर मे बदनाम
हो गये घर घर मे बदनाम

गये थे बन के ये गुलफाम
वापिस आए घुटना थाम
ये वापिस आए घुटना थाम

तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ

बिगड़ गई बनते बनते बात
हुई वो जुतो की बरसात
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ

कहूँ मई एक पाते की बात
कहूँ मई एक पाते की बात
ये ज़ालिम दिल है बड़ा बदज़ात
ये ज़ालिम दिल है बड़ा बदज़ात

इसी दिल की थी करतूत
इसी ने पड़वाए है जुट
इसी ने पड़वाए है जुट

तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ

बिगड़ गई बनते बनते बात
हुई वो जुतो की बरसात
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ

Curiosités sur la chanson Tabiyat Saaf Ho Gai Saaf de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Tabiyat Saaf Ho Gai Saaf” de शमशाद बेगम?
La chanson “Tabiyat Saaf Ho Gai Saaf” de शमशाद बेगम a été composée par C Ramchandra, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music