Kuchh Apni Khushi Kuchh Gham Mere

Naqsh Lyallpuri

मुबारक हो तुम्हे खुशियां
ग़मे दिल की दुआ ले लो
बचा रखे है कुछ आंसू
ये तोफा प्यार का लेलो
कुछ अपनी ख़ुशी कुछ गम मेरे
कुछ अपनी ख़ुशी कुछ गम मेरे
तस्वीर के दोनों रुख देखो
है साथ उजाले अँधेरे
तस्वीर के दोनों रुख देखो
कुछ अपनी ख़ुशी कुछ गम मेरी

गुलशन तो बहुत देखे होंगे
विरानो पर भी एक नजर
साहिल पे नजर रखने वालों
तुफानो पे भी एक नजर
अश्को से लिखे इन दर्द भरे
अश्को से लिखे इन दर्द भरे
अफ़सानो पर भी एक नजर
अफ़सानो पर भी एक नजर
कुछ अपनी ख़ुशी कुछ गम मेरे
तस्वीर के दोनों रुख देखो
है साथ उजाले अँधेरे
तस्वीर के दोनों रुख देखो
कुछ अपनी ख़ुशी कुछ गम मेरे

आती है फिजा की राहे भी
मगरूर बहारो मत भूलो
ये शोख़ी है रंग भर के लिए
ए शोक नजारो मत भूलो
तूफान की जद में तुम भी हो
तूफान की जद में तुम भी हो
ये राज किनारो मत भूलो
ये राज किनारो मत भूलो
कुछ अपनी ख़ुशी कुछ गम मेरे

Curiosités sur la chanson Kuchh Apni Khushi Kuchh Gham Mere de सुमन कल्याणपुर

Qui a composé la chanson “Kuchh Apni Khushi Kuchh Gham Mere” de सुमन कल्याणपुर?
La chanson “Kuchh Apni Khushi Kuchh Gham Mere” de सुमन कल्याणपुर a été composée par Naqsh Lyallpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] सुमन कल्याणपुर

Autres artistes de Traditional music