Aati Kya Khandala [Remix]

Nitin Raikwar

ए क्या बोलती तू
आह ह ह ह ए क्या में बोलूं
सुन
सुना
आती क्या खंडाला आह ह ह ह
क्या करूं आके में खंडाला
घूमेंगे, फिरेंगे, नाचेंगे, गाएंगे ऐश करेंगे और क्या आह ह ह ह
ए क्या बोलती तू
ए क्या में बोलूं
सुन
सुना
आती क्या खंडाला
क्या करूं आके में खंडाला
अरे घूमेंगे, फिरेंगे, नाचेंगे, गाएंगे ऐश करेंगे और क्या
ए क्या बोलती तू
ए क्या में बोलूं

बरसात का सीज़न हे, खंडाला जाके क्या करना
बरसात के सीज़न मे ही तो, मज़ा हे मेरी मैना
भिगुंगी में, सर्दी खाँसी हो जाएगी मुझको
छाता लेके जाएँगे, पागल समझी क्या मुझको
क्या करूँ, समझ मे आए ना
क्या कहूँ, तुझसे मे जानूं ना
अरे इतना तू क्यूँ सोचे, में आगे तू पीछे बस अब निकलते और क्या
ए क्या बोलती तू
अरे ए क्या में बोलूं

लोनावले मे चीक्की खाएंगे, waterfall पे जाएंगे
खंडाला के घाट के उपर, फोटू खिच के आएंगे
हाँ भी करता, ना भी करता, दिल मेरा दीवाना
दिल भी साला पार्टी बदले, केसा हे ज़माना
Phone लगा, तू अपने दिल को ज़रा
पुछ ले आख़िर हे क्या माजरा
अरे पल मे फिसलता हे, पल मे संभालता हे
confuse करता हे बस क्या

ए क्या बोलती तू
ए क्या में बोलूं
सुन
सुना
आती क्या खंडाला
अरे क्या करूं आके में खंडाला
घूमेंगे, फिरेंगे, नाचेंगे, गाएंगे ऐश करेंगे और क्या
ए क्या बोलती तू
ए क्या में बोलूं

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Aamir Khan

Autres artistes de Film score