Bichhadke Tujhse Na Milna

Altaf Raja, Arun Bhairav, Mumtaz Nikhat, Vaishnav Deva

बिछड़ के तुझसे ना मिलना तो एक बहाना था
बिछड़ के तुझसे ना मिलना तो एक बहाना था
मुझे तो सिर्फ़ तेरा वादा आजमाना था

क्यूँ मेरे हमराज़ तूने दिल की हालत पूछ ली
क्यूँ मेरे हमराज़ तूने दिल की हालत पूछ ली
तुझको भी रोना पड़ा, ओ
तुझको भी रोना पड़ा, मुझको रुला देने के बाद
बढ़ रहा है दर्द-ओ-ग़म उसको भुला देने के बाद
बढ़ रहा है दर्द-ओ-ग़म उसको भुला देने के बाद

राख़ में क्या ढूँढते? चिंगारियाँ भी बुझ गईं, चिंगारियाँ भी बुझ गईं

उजाला माँगने आया था रोशनी की भीख
उजाला माँगने आया था रोशनी की भीख
हम अपना घर ना जलाते तो और क्या करते

राख़ में क्या ढूँढते? चिंगारियाँ भी बुझ गईं
राख़ में क्या ढूँढते? चिंगारियाँ भी बुझ गईं
होश में आए भी हम, ओ
होश में आए भी हम तो घर जला देने के बाद
बढ़ रहा है दर्द-ओ-ग़म उसको भुला देने के बाद
बढ़ रहा है दर्द-ओ-ग़म उसको भुला देने के बाद

हाए, अब उस बेवफ़ा ने बेवफ़ाई छोड़ दी, बेवफ़ाई छोड़ दी

चराग़ तेज़ हवा में जला गया कोई
चराग़ तेज़ हवा में जला गया कोई
हमारे कब्र पे आँसू बहा गया कोई

हाए, अब उस बेवफ़ा ने बेवफ़ाई छोड़ दी
हाए, अब उस बेवफ़ा ने बेवफ़ाई छोड़ दी
कब्र पे आया है वो, ओ
कब्र पे आया है वो मुझको मिटा देने के बाद
बढ़ रहा है दर्द-ओ-ग़म उसको भुला देने के बाद
बढ़ रहा है दर्द-ओ-ग़म उसको भुला देने के बाद
याद उसकी और आई, ओ
याद उसकी और आई ख़त जला देने के बाद
बढ़ रहा है दर्द-ओ-ग़म उसको भुला देने के बाद
बढ़ रहा है दर्द-ओ-ग़म उसको भुला देने के बाद
बढ़ रहा है दर्द-ओ-ग़म उसको भुला देने के बाद

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Altaf Raja

Autres artistes de Traditional music