Mohabbat Ka Iraada

ALTAF RAJA, SHAKEEL JAMALI, VAISHNAV DEVA

मोहब्बत करनेवाला
ज़िंदगी भर कुछ नही कहता
मोहब्बत करनेवाला
ज़िंदगी भर कुछ नही कहता
के दरिया शोर करता हैं
समंदर कुछ नही कहता

आ हा हा हा हा हा
ला ला ला ला ला
मोहब्बत का
मोहब्बत का इरादा अब
बदल जाना भी मुश्किल हैं
मोहब्बत का इरादा अब
बदल जाना भी मुश्किल हैं
तुम्हें खोना भी मुश्किल हैं
तुम्हें पाना भी मुश्किल हैं
मोहब्बत का इरादा अब
बदल जाना भी मुश्किल हैं

ज़रा सी बात पर आँखें
भीगो कर बैठ जाती हो
कल मिला वक़्त
तो ज़ूलफें तेरी सूलझाऊँगा
कल मिला वक़्त
तो ज़ूलफें तेरी सूलझाऊँगा
आज उलझाह हूँ
ज़रा वक़्त को सुलझाने में
हम्म ज़रा सी बात पर आँखें
भीगो कर बैठ जाती हो
ज़रा सी बात पर आँखें
भीगो कर बैठ जाती हो
तुम्हें तो अब अपने दिल का हाल
बतलाना भी मुश्किल हैं
मोहब्बत का इरादा अब
बदल जाना भी मुश्किल हैं

उदासी तेरे चेहरे पर
गवारा भी नही लेकिन
तुझें किस तरह से पाऊ
तुझें किस तरह से पाऊ
बड़ी दूर हैं किनारा
मेरी ज़िंदगी एक आँसू
तेरी ज़िंदगी एक सितारा
हो उदासी तेरे चेहरे पर
गवारा भी नही लेकिन
उदासी तेरे चेहरे पर
गवारा भी नही लेकिन
तेरी खातिर सितारे तोड़ कर लाना
भी मुश्किल हैं
मोहब्बत का इरादा अब
बदल जाना भी मुश्किल हैं

यहाँ लोगो ने खुद पर
इतने पर्दे डाल रखें हैं
दोस्ती की तरह ही लगती हैं
दुश्मनी का पत्ता नही चलता
कौन किस वक़्त वार कर बैठे
कुछ किसी का पत्ता नही चलता
यहाँ लोगो ने खुद पर
इतने पर्दे डाल रखें हैं
यहाँ लोगो ने खुद पर
इतने पर्दे डाल रखें हैं
किसी के दिल में क्या हैं ये
नज़र आना भी मुश्किल हैं
किसी के दिल में क्या हैं ये
नज़र आना भी मुश्किल हैं
तुम्हें खोना भी मुश्किल हैं
तुम्हें पाना भी मुश्किल हैं
मोहब्बत का इरादा अब
बदल जाना भी मुश्किल हैं
मोहब्बत का इरादा अब
बदल जाना भी मुश्किल हैं
मोहब्बत का आहा हा हा हा
बदल जाना आहा हा हा हा

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Altaf Raja

Autres artistes de Traditional music