Dil Bekarar Pehle Na Tha

Jamil Ahmed

दुनिया हंसी क्यू लगने लगी है
दिल ये मेरा क्यूँ खोने लगा है
मैं भी किसी का होने लगा हूँ
मेरा ओ शायद होने लगा है
उड़ता ख्यालों में हैं उसका आंचल
उसको ही सोचु मैं अब तो हर पल
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था

आती थी पेहले भी शामें सुहानी
हर सुबह लाती थी कोई कहानी
आती थी पेहले भी शामें सुहानी
हर सुबह लाती थी कोई कहानी
रंग कुछ और है इस फिज़ा का
नई यादों के संग यादें पुरानी
रब्बा ओ रब्बा मेरे पेहली दफा मुझको यहाँ
लगता है जैसा हां इश्क हो गया
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था

देखु जहां भी मैं नज़ारा हसीं हे
मेरी चाहत का सितारा हंसी है
जहां भी देखु मैं नज़ारा हसीं हे
मेरी चाहत का सितारा हंसी है
मुझको है खींचे कोई अपनी तरफ को
हैं ये जैसा भी लेकिन बहाना हसीं हैं
लगता है ऐसे मुझको दुआ ये मेरी लाई है असर
मिला जो तू मुझको मैं होने लगी हूँ बेखबर
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था

Curiosités sur la chanson Dil Bekarar Pehle Na Tha de Altamash Faridi

Qui a composé la chanson “Dil Bekarar Pehle Na Tha” de Altamash Faridi?
La chanson “Dil Bekarar Pehle Na Tha” de Altamash Faridi a été composée par Jamil Ahmed.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Altamash Faridi

Autres artistes de Film score