Bhai Bahen Ka Pyar - Ii

Bappi Lahiri, ANANDSHI BAKSHI

जान गयी है जान गयी
मन गयी है मन गयी
जान गयी है जान गयी
मन गयी है मन गयी
कितना सुन्दर कितना प्यारा
ये सारा संसार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
कितना सुन्दर कितना प्यारा
ये सारा संसार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है

प्रीत हमारी छूट नहीं सकती
ये कच्ची डोर नहीं
जिस दिन हम तुमको न देखे
उस दिन होती भोर नहीं
प्रीत हमारी छूट नहीं सकती
ये कच्ची डोर नहीं
जिस दिन हम तुमको न देखे
उस दिन होती भोर नहीं
न बबूल न मय्या
मेरा तुम बिन कोई और नहीं
न बबूल न मय्या
मेरा तुम बिन कोई और नहीं
सबसे ज्यादा रब से
ज्यादा मुझे तुम पे ऐतबार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
कितना सुन्दर कितना
प्यारा ये सारा संसार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है

युही हस्ति गति रहे
तू रब से रोज दुआ मांगे
अपनी खुसिया तुझको दू
तुझसे हर दुःख तेरा मांगु
युही हस्ति गति रहे
तू रब से रोज दुआ मांगे
अपनी खुसिया तुझको दू
तुझसे हर दुःख तेरा मांगु
सोच रही हूँ आज के दिन मई
तुम दोनों से क्या मांगू
सोच रही हूँ आज के दिन मई
तुम दोनों से क्या मांगू
तेरी कसम तू जान भी मांगे
तो किसको इंकार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
कितना सुन्दर कितना
प्यारा ये सारा संसार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है

Curiosités sur la chanson Bhai Bahen Ka Pyar - Ii de Amit Kumar

Qui a composé la chanson “Bhai Bahen Ka Pyar - Ii” de Amit Kumar?
La chanson “Bhai Bahen Ka Pyar - Ii” de Amit Kumar a été composée par Bappi Lahiri, ANANDSHI BAKSHI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amit Kumar

Autres artistes de Film score