Naale Naale Main Chala
गाव के आयेज एक पीपल है
उसके आयेज इक नाला
मैं हूँ टन की उजली रे सजना
तू है मॅन का कला
नाले नाले मैं चली
तो मुझे मिला इक मोर
नाले नाले मैं चली
तो मुझे मिला इक मोर
तू मुझे यूँ ताके जैसे
तू मुझे यूँ ताके जैसे
मैं सोना हूँ तू चोर
नाले नाले मैं चला
तो मुझे मिली एक कोयल
नाले नाले मैं चला
तो मुझे मिली एक कोयल
तू अपने को सोना समझे
तू अपने को सोना समझे
पर मैं समझउ पीतल
नाले नाले मैं चली
नाले नाले मैं चला
तुझे मैं समझौगी
सौ अदाए दिखौगी
तू तड़पटा रहेगा सदा
तेरे पास ना अवँगी
तू चाहे हाथ जोड़े
तू चाहे पैर च्छुए
तू चाहे हाथ जोड़े
तू चाहे पैर च्छुए
मैं कहूँगी जेया रे जेया रे ओ मुए
नाले नाले मैं चली
तो मुझे मिला एक नाम
नाले नाले मैं चली
तो मुझे मिला एक नाम
तुझको जला के रख देगा
तुझको जला के रख देगा
यह रूप है मेरा आग
नाले नाले मैं चली
नाले नाले मैं चला
मेरी परवाह नही जो तुझे
झकती क्यू है घर से तू मुझे
भेजी थी क्यू पर्ची बता
मिलने आ जाना बारह बजे
तू करे लाख जतन
कभी ना होगा मिलन
तू करे लाख जतन
कभी ना होगा मिलन
मेरा ऐसा नही चल चलन
नाले नाले मैं चला
तो मुझे मिला इक बगला
नाले नाले मैं चला
तो मुझे मिला इक बगला
तुझसे मिलने जो आएगा
तुझसे मिलने जो आएगा
होगा कोई पागला
नाले नाले मैं चला
नाले नाले मैं चली
ओये नाले नाले
आ हा नाले नाले
क्या समझता है तू खुद को
पहले अपना तो मूह देखो
कितने ही मरते है मुझ पर
पिच्चे हँसते है वो तुझ पर
तुझे कहा पता रूप होता है क्या
हो तुझे कहा पता रूप होता है क्या
तू गावर है गाव का
नाले नाले मैं चला
तो मुझे मिला एक शेर
नाले नाले मैं चला
तो मुझे मिला एक शेर
तू अपने को रूपमति
तू अपने को रूपमति
समझे तो है अंधेर
नाले नाले मैं चली
तो मुझे मिला इक चीता
नाले नाले मैं चली
तो मुझे मिला इक चीता
इक चीता एक दो तीन इक चीता
मान भी जेया की तू यह बाजी
मान भी जेया की तू यह बाजी
हारी मैं जीता
नाले नाले मैं चला
ओये नाले नाले मैं चला
ओये नाले नाले मैं चला
तो मुझे मिला एक भालू
ओये नाले नाले मैं चला
तो मुझे मिला एक भालू
पूरे गाव को चक्कर दे डून
पूरे गाव को चक्कर दे डून
मैं हूँ कितना चालू
नाले नाले मैं चला
तो मुझे मिला एक भालू.