Pucho Na Kaisa Maza Aa Raha Hai

Amit Khanna

पूछो न कैसा मज़ा आ रहा हैं
पूछो न कैसा मज़ा आ रहा हैं
संग मेरे तू हैं संग मेरे हैं जहां
मस्ती में दिल गा रहा हैं
हो संग मेरे तू हैं
संग मेरे हैं जहां
मस्ती में दिल गा रहा हैं
पूछो न कैसा मज़ा आ रहा है

सड़को पे फिरते फ़िरते धूल में
उठे गिरते चमचमाती
गाड़ियों के पीछे
सड़को पे फिरते फ़िरते धूल में
उठे गिरते चमचमाती
गाड़ियों के पीछे
कड़ी दुकान के आगे
सपनो के रेशमी धागे
बुनती थी अंखिया मीचे मीचे
कड़ी दुकान के आगे
सपनो के रेशमी धागे
बुनती थी अंखिया मीचे मीचे
बदली हैं किस्मत अपनी
देखो तो हिमत अपनी
मस्ती में दिल गा रहा हैं
पूछो न कैसा मज़ा आ रहा हैं
पूछो न कैसा मज़ा आ रहा हैं

जूते पॉलिश करता था
तब कही पड़ता था
फिर भी था खुद पे यकीं
जूते पॉलिश करता था
तब कही पड़ता था
फिर भी था खुद पे यकीं
छुपकर कभी रोती थी
हंसकर भूखी सोती थी
फिर भी थी सबसे हँसी
वो छुपकर कभी रोती थी
हंसकर भूखी सोती थी
फिर भी थी सबसे हँसी
हो बदली हैं किस्मत अपनी
देखो तो हिमत अपनी
मस्ती में दिल गा रहा हैं
पूछो न कैसा मज़ा आ रहा हैं
संग मेरे तू हैं
संग मेरे हैं जहां
मस्ती में दिल गा रहा हैं
हो संग मेरे तू हैं
संग मेरे हैं जहां
मस्ती में दिल गा रहा हैं
पूछो न कैसा मज़ा आ रहा है

Curiosités sur la chanson Pucho Na Kaisa Maza Aa Raha Hai de Amit Kumar

Qui a composé la chanson “Pucho Na Kaisa Maza Aa Raha Hai” de Amit Kumar?
La chanson “Pucho Na Kaisa Maza Aa Raha Hai” de Amit Kumar a été composée par Amit Khanna.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amit Kumar

Autres artistes de Film score