Tuna Tuna Taa Taa Tuna [Jhankar]

Sameer

तुनना तुनना ता ता तुनना तुनना तुनना ता ता तुनना
तुनना तुनना ता ता तुनना तुनना तुनना ता ता तुनना

आसमान को धरती पे लाने वाला चाहिए

तुनना तुनना ता ता तुनना

हो आसमान को धरती पे लाने वाला चाहिए
झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए

तुनना तुनना ता ता तुनना

हो गिरते को बढ़के उठानेवाला चाहिए
भूले को रस्ता दिखानेवाला चाहिए

तुनना तुनना ता ता तुनना तुनना तुनना ता ता तुनना

हो आसमान को धरती पे लाने वाला चाहिए

पूरे सारे अरमान हमारे हुए
ज़र्रे से हम तो सितारे हुए
हों पूरे सारे अरमान हमारे हुए
ज़र्रे से हम तो सितारे हुए
मस्ती लुटाएँगे खुशिया मनाएँगे
दुनिया के हर गम को हम भूल जाएँगे

तुनना तुनना ता ता तुनना

हो मौका है मौसम भी है लूटेंगे जमके मज़ा
नाचे कब टाला नचाने वाला चाहिए

तुनना तुनना ता ता तुनना

हो आसमान को धरती पे लाने वाला चाहिए

ओय मा कहती थी हू होय होओ
होय मा कहती थी प्यार करो पर करू मैं किससे शादी
सारी दुनिया घूम आया पर मिली नही शहज़ादी
होय उपरवाले तेरी दुनिया मुझको रास ना आई
मेरे वास्ते ओ मेरे रब्बा एक कूडी ना बणाई
भरी जवानी में पूछो ना हाल हुवा है क्या अपणा
एक रोज मैं सोए सोए देख रहा था सपणा
महक उठी इश्स दिल की कालिया दूर बजी शहणाई
सजी सजाई दुल्हन लेके रात सुहागन आई
ओय जो कुछ सपने में देखा था हो होय होय हो
जो कुछ सपने में देखा था बात थी सब वो झुटि
आँख खुली तो मैने देखा थी मेरी खटिया टूटी
यहा वाहा फिरता हू लेके हातों में इक तारा
यहा वाहा फिरता हू लेके हातों में इक तारा
लगता है अब रहना पड़ेगा सारी उमर कवारा
होय सारी उमर कवारा सारी उमर कवारा
ते की मैं झुत बोलिया कोई ना ते की मैं टोलिया कोई ना
टेकि मैं झुत बोलिया कोई ना भाई कोई ना

ओ पापशरी तुस्सी नही जानते

पटती है लड़की पटाने वाला चाहिए

तुनना तुनना ता ता तुनना

आसमान को धरती पे लाने वाला चाहिए
झुकती है दुनिया झुकानेवाला चाहिए
गिरते को बढ़के उठानेवाला चाहिए
भूले को रस्ता दिखानेवाला चाहिए

तुनना तुनना ता ता तुनना, तुनना तुनना ता ता तुनना
तुनना तुनना ता ता तुनना, तुनना तुनना ता ता तुनना
तुनना तुनना ता ता तुनना, तुनना तुनना ता ता तुनना

Curiosités sur la chanson Tuna Tuna Taa Taa Tuna [Jhankar] de Amit Kumar

Qui a composé la chanson “Tuna Tuna Taa Taa Tuna [Jhankar]” de Amit Kumar?
La chanson “Tuna Tuna Taa Taa Tuna [Jhankar]” de Amit Kumar a été composée par Sameer.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amit Kumar

Autres artistes de Film score