Dil Jahan Pe Le Chala

Kausar Munir

दिल जहाँ पे ले चला
हम वहीं पे चल दिए
हुँने छ्चोड़ दी सनम
हर फिकर कल के लिए
हर फिकर कल के लिए हन जी
दिल जहाँ पे थम गया
हम वहीं पे थम गये
घर बसा लिया सनम
हुँने पल भर के लिए
हुँने पल भर के लिए हो जी

रास्ते की ठोकरे
खा के कभी रो पड़े
हस दिए हालात पे
और चल दिए
हाँ दूर किसे से हो गए
पास किसी के आ गए
क्र के सब को अलविदा
हम चल दिया
दिल जहां पिसल गया
उस गली से बढ़ गए
झाड़ के पतलून को
दिल के पीछे चल दिए
दिल के पीछे चल दिए हन जी
दिल जहाँ पे ले चला
हम वहीं पे चल दिए
हुँने छ्चोड़ दी सनम
हर फिकर कल के लिए
हर फिकर कल के लिए हन जी

राह क्या दस्तूर है
मेरा क्या कसूर है
जिस जगह मिली डगर
हम मूड गये
ना किसी से बैर है
ना कोई भी घैर है
जिस निगाह जुड़ी नज़र
हम जुड़ गये
दिल जहाँ पे लग गया
हम वहीं के हो गये
दिल जहां से उठ गया
हम तो भाई निकल लिए
हम तो भाई निकल लिए हाँ जी
दिल जहाँ पे ले चला
हम वहीं पे चल दिए
हुँने छोड़ दी सनम
हर फिकर कल के लिए
हर फिकर कल के लिए हन जी

Curiosités sur la chanson Dil Jahan Pe Le Chala de Amit Trivedi

Qui a composé la chanson “Dil Jahan Pe Le Chala” de Amit Trivedi?
La chanson “Dil Jahan Pe Le Chala” de Amit Trivedi a été composée par Kausar Munir.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amit Trivedi

Autres artistes de Film score