Dosti

Riya Mukherjee

अज़गर और बाज़ की
सागर झंझार की
झलकी अंगार से
साहिल मझधार की
बाग़ी जल्लाद की
दोस्ती
किस और चली ये आंधी
आएगी कैसी क्रांति
संग्राम या संगम की
लहरें लाएगी

दारा दम दारा दम
दारा दम दम
दारा दम दारा दम
दारा दम दम

चट्टान और तूफ़ान की दोस्ती
गाज और गर्जन की दोस्ती
पूरब पश्चिम मिलते हुए
हैरत ये दोस्ती
दारा दम दारा दम दम
दारा दम दम दारा दम दम
दारा दम दारा दम
दम दारा दम दम दम

रा रा रा रा रा रे रे
सूर्य रा रा रा रे रे रे

एक राज़ छुप गया अंदर
मोती और गहरा समंदर
बढ़ता है हर पल
तुम्हारे बिच ये फांसला
जुंग या संघ का हो बल
छाये है कौन से बादल
चलती है पल पल
ज़हरीली ऐसी हवा आ आ
राह अलग कहीं पर है
ये अगर लक्ष अलग इनके
टूटा जो दर्पण छूटा बंधन
कौन बचे किस से
किस और चली ये आंधी
आएगी कैसी क्रांति
संग्राम या संगम की
लहरें लाएगी

दारा दम दारा दम दारा दम दम
दारा दम दारा दम दारा दम दम
दारा दम दारा दम दारा दम दम
दम दारा दम दम दम

चट्टान और तूफ़ान की दोस्ती
गाज और गर्जन की दोस्ती
पूरब पश्चिम मिलते हुए
हैरत ये दोस्ती

यक़ीं पर शक के पहरे
शीशे मैं बदले चहरे
ना जाने कोई किस दर्द की क्या है दावा
चिंगरियोकि होली
वक़्त की आँख मैं चोली
लगे कोई बवारी चाल तक़दीर चल रही
राह अलग है नहीं पर है ये डर
लक्ष अलग इनके
टूटा जो दर्पण छूटा बंधन
कौन बचे किसे
किस और चली ये आंधी
आएगी कैसी क्रांति
संग्राम या संगम की
लहरें लाएगी

दारा दम दारा दम
दारा दम दम
दारा दम दारा दम
दारा दम दम
दारा दम दारा दम
दारा दम दम दम
दारा दम दम दम
चट्टान और तूफ़ान की दोस्ती
गाज और गर्जन की दोस्ती
पूरब पश्चिम मिलते हुए
हैरत ये दोस्ती

Curiosités sur la chanson Dosti de Amit Trivedi

Qui a composé la chanson “Dosti” de Amit Trivedi?
La chanson “Dosti” de Amit Trivedi a été composée par Riya Mukherjee.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amit Trivedi

Autres artistes de Film score