Ek School Banana Hai

Amitabh Bhattacharya, Amit Trivedi

छोटे छोटे पहियों पे सपनो की साइकिल
उड़ते चलेंगे आज पेडल को मरकर
हम..हम..हम

बच्चों की पीठ पे पहाड़ जैसे बैग है
कन्धों से आज उनहे चलेंगे उतारकर
हम..हम..हम

आँखों से
हमारी हमे देखने दे खुद से
हमें भी कुछ सीखने दो
हम को जहाँ मज़ूर हो वहीँ
तुम्हारी दुनिया से बड़ी दूर कहीं
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है
जो भूल बैठे हो
वो याद दिलाना है
एक स्कूल बनाना है

नन्ही मुंही मुठियों में यह नन्हा सा ड्रीम है
रखते है तकियों के नीचे जो सम्बहल कर
हम..हम..हम

बादलों से मुस्कुराके हाथ मिलाते है
आसमान की ओर अपनी गेंदों को उछालकर
हम..हम..हम

आँखों से
हमारी ज़रा देख लो तुम
हमसे कभी कुछ सीख लो तुम
हम को जहाँ मज़ूर हो वहीँ
तुम्हारी दुनिया से बड़ी दूर कहीं
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है

जो भूल बैठे हो वो याद दिलाना है
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है
जो भूल बैठे हो वो याद दिलाना है
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है

Curiosités sur la chanson Ek School Banana Hai de Amit Trivedi

Quand la chanson “Ek School Banana Hai” a-t-elle été lancée par Amit Trivedi?
La chanson Ek School Banana Hai a été lancée en 2011, sur l’album “Chillar Party”.
Qui a composé la chanson “Ek School Banana Hai” de Amit Trivedi?
La chanson “Ek School Banana Hai” de Amit Trivedi a été composée par Amitabh Bhattacharya, Amit Trivedi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amit Trivedi

Autres artistes de Film score