Jadu Salona

Amit Trivedi

लीखा था शायद
की ऐसे ही था होना
जीवन जग ये
मिलना या खोना
इस ओर थे हम
उस ओर थे तुम
होनी कहीं थी शुरूवात
ओ.........
इस राह पर यूं
किस राह पर यूं
बन जाए कुछ ऐसी बात
तेरा होना
मेरा होना
जादू सलोना
फिर यूहीं कहीं मिलना
जादू सलोना

वक़्त के झूले
झुल रहे थें
बैठे थे हम तुम
साथ कई थे
संग कई थे
फिर मिले हम तुम
और मिले यूं
और मिले यूं
तुम हम तुम
उस क़ल से अब तक
उस पल से अब तक
बदले कई हालात
ओ ओ ओ ओ ओ
कुछ था अनोखा
रिश्ता था होना
लो हो गई मुलाकात
तेरा होना
मेरा होना
जादू सलोना
फिर यूहीं कहीं मिलना
जादू सलोना

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amit Trivedi

Autres artistes de Film score