Pashmina

Swanand Kirkire

पश्मीना धागों के संग
कोई आज बुने ख़्वाब ऐसे कैसे
वादी में गूंजे कहीं नए साज़
ये रवाब ऐसे कैसे
पश्मीना धागों के संग

कलियों ने बदले अभी ये मिज़ाज
एहसास ऐसे कैसे
पलकों ने खोले अभी नए राज़
जज़्बात ऐसे कैसे
पश्मीना धागों के संग
कोई आज बुने ख़्वाब ऐसे कैसे

कच्ची हवा
कच्ची हवा कच्चा धुआँ घुल रहा
कच्चा सा दिल लम्हें नये चुन रहा
कच्ची सी धूप कच्ची डगर फिसल रही
कोई खड़ा चुपके से कह रहा
मैं साया बनूँ तेरे पीछे चलूँ चलता रहूँ
पश्मीना धागों के संग
कोई आज बुने ख़्वाब ऐसे कैसे
हम्म हम्म हम्म

शबनम के दो क़तरे यूँही टहल रहे
शाखों पे वो मोती से खेल रहे
बेफिक्र से इक दूजे में खुल रहे
जब हो जुदा
खयालों में मिल रहे
ख्यालों में यूँ ये गुफ्तगू चलती रहे
हां हां

वादी में गूंजे कहीं नए साज़
ये रवाब ऐसे कैसे
ऐसे कैसे ऐसे कैसे
ऐसे कैसे ऐसे कैसे

Curiosités sur la chanson Pashmina de Amit Trivedi

Qui a composé la chanson “Pashmina” de Amit Trivedi?
La chanson “Pashmina” de Amit Trivedi a été composée par Swanand Kirkire.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amit Trivedi

Autres artistes de Film score