Shehnaiyan

Rupali Moghe

हाए, रे तू जो हल्की सी stubble बढ़ा के
डाले स्टोरियाँ Insta पे जा के
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
तेरी मुस्कान लागे ताज़ी सरसों
आज देखूँ तुझे या कल-परसों
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ

तू मीठी गुड़ की ढेली, करे जो तू अठखेली
मेरे सीने में बाजे शहनाइयाँ
ये सोई-सोई पलकें, उठेंजो हल्के-हल्के
मेरे सीने में बाजे शहनाइयाँ
मेरे मन में ही नाचूँ मैं अकेला
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ

कभी जो रूठ मैं जाऊँ, हँस के मुझको cute कहे
मेरी ज़ुल्फ़ों की तरह दिल को खोल दे
इशारों को मेरे तू जिस तरह decode करे
बिना बोले ही सब बोल दे
तू जो पीठ पे उँगली घुमाए
हौले-हौले से love you बनाए
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
तेरी तारीफ़ के मनके जो मेरे कान में खनके
मेरे सीने में बाजे शहनाइयाँ
नज़र से आँच बढ़ा के तू जो दिल को पिघला दे
मेरे सीने में बाजे शहनाइयाँ
तेरे संग मैं भी लगूँ अलबेला
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
ओ, सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ

Curiosités sur la chanson Shehnaiyan de Amit Trivedi

Qui a composé la chanson “Shehnaiyan” de Amit Trivedi?
La chanson “Shehnaiyan” de Amit Trivedi a été composée par Rupali Moghe.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amit Trivedi

Autres artistes de Film score