Rishta

Ghulam Mohammad Khavar

ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना
मुझमे ही कोई हिस्सा है तेरा
जाने क्या तुझसे रिश्ता है मेरा
मुझमे ही कोई हिस्सा है तेरा
जाने क्या तुझसे रिश्ता है मेरा
आजा हरफों के जैसे तुझे लिख लूं
तेरे होठों से लफ़्ज़ों सा निकलूं
रूह से रूह ज़रा चख लूं
आजा दिल की जगह तुझको रख लूं
यूँही अक्स मुझ में दिखता है तेरा
जाने क्या तुझसे रिश्ता है मेरा

ये दूरियाँ मिटा हमदम
मजबूरियाँ मिटा हमदम
तेरे साँसों में निगाहों में मुझे रहना सदा
यह दूरियां मिटा हमदम
मजबूरियाँ मिटा हमदम
तेरी आहों में पनाओं में मुझे रहना सदा

ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना

जैसे बिखरी हों फूलों पे शबनम
जैसे पाया हो ज़ख़्म ने मरहम
आजा मोती सा तुझको संभालूं ज़रा
तुझे पलकों पे अपने सज़ा लूं ज़रा
दिल के वरकों पे क़िस्सा है तेरा
जाने क्या तुझसे रिश्ता है मेरा
मुझमे ही कोई हिस्सा है तेरा
जाने क्या तुझसे रिश्ता है मेरा

ये दूरियां मिटा हमदम
मजबूरियाँ मिटा हमदम
तेरे साँसों में निगाहों में मुझे रहना सदा
यह दूरियां मिटा हमदम
मजबूरियाँ मिटा हमदम
तेरी आहों में पनाहों में मुझे रहना सदा

Curiosités sur la chanson Rishta de Ankit Tiwari

Qui a composé la chanson “Rishta” de Ankit Tiwari?
La chanson “Rishta” de Ankit Tiwari a été composée par Ghulam Mohammad Khavar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ankit Tiwari

Autres artistes de Film score