Aaja Mere Paas Aaja

ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

ओ राजा आजा
आजा मेरे पास आजा
आजा मेरे पास आजा
रूप नगर की मैं रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा
रूप नगर की मैं रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा

हम्म धीरे से इस प्यासे दिल की
प्यास कुछ और बढ़ गयी हैं
या तोह कोई रोग लग गया हैं
या तुझसे आँख लड़ गयी हैं
नैनो से नैन मिला जा
नैनो से नैन मिला जा
रूप नगर की मैं रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा

लगता है सारे बदन में
मीठा ज़हर चढ़ रहा
है कहना नहीं था यह तुझसे
कहना मगर पड रहा है
ऐसे में छोडके न जा
ऐसे में छोडके न जा
रूप नगर कि में रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा हां

कुछ हो गया तोह तेरे
सर पे ये इलज़ाम होगा
मैं मर गयी तोह सबकी
लब पे तेरा नाम होगा
छुप जा इस दिल में समां जा
छुप जा इस दिल में समां जा
रूप नगर की मैं रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा
आजा मेरे पास आजा
रूप नगर की मैं रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा
आजा मेरे पास आजा हां

Curiosités sur la chanson Aaja Mere Paas Aaja de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Aaja Mere Paas Aaja” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Aaja Mere Paas Aaja” de Anuradha Paudwal a été composée par ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score