Aap Se Achhi Aapki Yaaden Hain

Nadeem Saifi, Shravan Rathod

आप से अच्छी आपकी यादें हैं
आप से अच्छी आपकी यादें हैं
जो तड़पति नहीं तरसती नहीं
तड़पति नहीं ओ तरसती नहीं
आप तो आकर चले जाते हो
आप तो आकर चले जाते हो
वो जाती नहीं वो जाती नहीं
तड़पति नहीं ओ तरसती नहीं

डोर हूँ तुझसे सनम
मुझको एहसास हैं
तू नहीं हैं पर
तेरी तस्वीर पास हैं
डोर हूँ तुझसे सनम
मुझको एहसास हैं
तू नहीं हैं पर
तेरी तस्वीर पास हैं
सीने में दिल हैं दिल में तू
मुझको तो हैं बस तेरी आरज़ू
सारी दुनिया से कहूँ
ई लोवे योउ ई लोवे योउ
आप से अच्छी आपकी यादें हैं
आप से अच्छी आपकी यादें हैं
जो तड़पति नहीं तरसती नहीं
तड़पति नहीं ओ तरसती नहीं

आज कल तेरे मेरे प्यार के
चर्चे हर झुबान पर
सबको मालूम हैं और
सबको खबर हो गयी
आज कल तेरे मेरे प्यार के
चर्चे हर झुबान पर
सबको मालूम हैं और
सबको खबर हो गयी

आपकी बातो का भी कोई ऐतबार हैं
कैसा प्यार हैं आपका कैसा प्यार हैं
आपकी बातो का भी कोई ऐतबार हैं
कैसा प्यार हैं आपका कैसा प्यार हैं
मुझसे डोर क्यूँ जाते हो
जाके नज़र क्यूँ आते हो
फिर भी आपसे कहूँ
ई लोवे योउ ई लोवे योउ

आप से अच्छी आपकी यादें हैं
आप से अच्छी आपकी यादें हैं
जो तड़पति नहीं तरसती नहीं
तड़पति नहीं ओ तरसती नहीं

आप तो आकर चले जाते हो
आप तो आकर चले जाते हो
वो जाती नहीं वो जाती नहीं
तड़पति नहीं ओ तरसती नहीं.

Curiosités sur la chanson Aap Se Achhi Aapki Yaaden Hain de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Aap Se Achhi Aapki Yaaden Hain” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Aap Se Achhi Aapki Yaaden Hain” de Anuradha Paudwal a été composée par Nadeem Saifi, Shravan Rathod.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score