Bura Na Mano Yaar Dosti Yaari Men

Ravi, MALIK VERMA

हा आ आ हा आ आ हा आ आ हा आ आ
बुरा न मानो यार दोस्ती यारी में
बुरा न मानो यार दोस्ती यारी में
मस्ती में कुछ कहता है कहता है
चाहे गाली देता है देता है
गाली में है प्यार दोस्ती यारी में
हर गाली में है प्यार दोस्ती यारी में
बुरा न मानो यार दोस्ती यारी में

बुरा न मानो यार दोस्ती यारी में

हर बात को जाँचो परखो
हर बात को नापा तोला

हर बात को नापा तोला
भाई हर बात को नापा तोला
जिस बात को तुम न समझो
वो बात कभी न बोलो

वो बात कभी न बोलो
भाई वो बात कभी न बोलो
उस बात की कीमत जानो
जो बात ज़ुबां पे आये

जो बात बनाने आये है
वो बात बिगड़ न जाये
हो जाये न तकरार दोस्ती यारी में

हो जाये न तकरार दोस्ती यारी में
हो जाये न तकरार दोस्ती यारी में
हर गाली में है प्यार दोस्ती यारी में(हर गाली में है प्यार दोस्ती यारी में)

बुरा न मानो यार दोस्ती यारी में

देते रहे हमको धोखा
तुम प्यार का हाथ बढ़ा के

प्यार का हाथ बढ़ा के
भाई प्यार का हाथ बढ़ा के
तुम दोनों बड़े चोर निकले
हमारे दिल का चैन चुराके

दिल का चैन चुराके
भाई दिल का चैन चुराके
तुम क्या जानो है क्या
क्या दिल में अरमान हमारे
हम बदले सभी चुकाए
जितने एहसान तुम्हारे
ये करते है इकरार दोस्ती यारी में

ये करते है इकरार दोस्ती यारी में
ये करते है इकरार दोस्ती यारी में
हर गाली में है प्यार दोस्ती यारी में(हर गाली में है प्यार दोस्ती यारी में)

बुरा न मानो यार दोस्ती यारी में
लो हम भी है तैयार दोस्ती यारी में

Advance दस हज़ार दोस्ती यारी में
लो बदला है संसार दोस्ती यारी में
बेडा हुआ है पर दोस्ती यारी में
बेडा हुआ है पर दोस्ती यारी में हा हा हा हा

Curiosités sur la chanson Bura Na Mano Yaar Dosti Yaari Men de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Bura Na Mano Yaar Dosti Yaari Men” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Bura Na Mano Yaar Dosti Yaari Men” de Anuradha Paudwal a été composée par Ravi, MALIK VERMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score