Chhodenge Na Hum Tera Saath

Ravindra Jain, Sabir Zafar

छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक

मरते दम तक नहीं अगले जनम तक
अगले जनम नहीं सात जनम तक
सात जनम नहीं जनम जनम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक

तेरी ही तस्वीर सजी है दिल के आईने में
तुझसे मोहब्बत कर के
लज्जत पा ही गए जीने में
देता है खुशिया अब तेरा गम तक
पडने न देगे गम के कदम तक
कदम रखेंगे सैग जनम जनम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक

ओ ओ ओ
मौसम आते जाते रहेंगे
सावन फागुन लाते रहेंगे
प्यार भरे दिल प्यार में डूबे
प्यार के नगमे गाते रहेंगे
प्यार भरे दिल प्यार में डूबे
प्यार के नगमे गाते रहेंगे
इस मौसम से उस मौसम तक
इस आलम से उस आलम तक
दूर न होगे जनम जनम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक

कोई ढूढ़े अपने खुदा को
कोई अपने संयम को
अपना खुदा भी
अपना संयम भी मिल
तुझमे हमको
कर लिए वाडे खाई कसम तक
खाई कसम दिल के सगम तक
सगम होगा जनम जनम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक
मरते दम तक नहीं अगले जनम तक
अगले जनम नहीं सात जनम तक
सात जनम नहीं जनम जनम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक
छोड़ेंगे न हम तेरा साथ
ओ साथी मरते दम तक

Curiosités sur la chanson Chhodenge Na Hum Tera Saath de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Chhodenge Na Hum Tera Saath” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Chhodenge Na Hum Tera Saath” de Anuradha Paudwal a été composée par Ravindra Jain, Sabir Zafar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score