Hey Shambhu Baba Mere Bholenath

Traditional

शिव नाम से है, जगत में उजाला
हरी भक्तो के है मन में शिवाला

आ आ आ आ, आ आ आ आ, आ आ आ आ आ

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनो लोक में तू ही तू

जग का स्वामी है तू अंतरयामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा मेरा जीवन आधार
धूल तेरे चरणों की ले कर जीवन को साकार किया
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ तीनों लोग मे तू ही तू

मन में है कामना कुछ मैं और जानू ना
ज़िन्दगी भर करू तेरी आराधना
सुख की पहचान दे तू मुझे ज्ञान दे
प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे
तूने दिया बल निर्बल को अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ तीनों लोग मे तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ तीनों लोग मे तू ही तू

Curiosités sur la chanson Hey Shambhu Baba Mere Bholenath de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Hey Shambhu Baba Mere Bholenath” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Hey Shambhu Baba Mere Bholenath” de Anuradha Paudwal a été composée par Traditional.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score