Jijaji Jijaji Honewale Jijaji

Indeewar, Kamal Joshi, Usha Khanna

जीजाजी जीजाजी होने वाले जीजाजी
जीजाजी जीजाजी होने वाले जीजाजी
शादी के फेरे है सात और हमारी शरते सात
तुमको हो मंज़ूर अगर तबी मिलेगा दीदी का हाथ हान
जीजाजी जीजाजी होने वाले जीजाजी
जीजाजी जीजाजी होने वाले जीजाजी

पहले शर्त आपको बता दे की दीदी खाना नहीं पकाएगी
अरे इसकी मुझे परवाह नहीं Hotel से खाना मंगा लुंगा
ओ दूसरी ये शर्त है हमारी की नैन किसी से नहीं लड़ाओगे
अरे दीवाना हू इन नैनो का इन से मैं नैन लड़ाऊँगा
साली ओ सालीजी होने वाली सालिजी (पा पा पा पा)

जीजाजी जीजाजी होने वाले जीजाजी (पा पा पा पा)

तिसरी ये शरत है हमारी की सिधे दफ़्तर से घर आओगे
ओए घर के सिवा जाना कहा घर में ही दफ्तर बना लुंगा
और चौथी शर्त है हमारी की दीदी को तुम सारी कामाई दोगे
ना रखूंगा मैं कुछ अपने लिए सब कुछ इन्हे मैं दे दूंगा
साली ओ सालीजी होने वाली सालिजी (पा पा पा पा)

जीजाजी जीजाजी होने वाली जीजाजी (पा पा पा पा)

और पंचवी शार्ट तो सुनिये
दीदी जब भी मयके में जाएगी तो जल्दी वापस नहीं बुलाओगे
अरे घर वाली बिन घबराया दिल तो सालीजी तुमको बुला लुंगा
छठी शार्प तो सुनिये
दीदी की तारीफ में हमशा नई कविता रोज सुनोगे
कविता मेरी ना भाएगी तो तुलसी के दोहे सुना दूंगा
सातवी ये तेज है हमारी की दीदी बच्चे नहीं खिलाएगी
अरे दीदी को कष्ट न दूंगा कभी बचोंकों को खुद ही संभालुंगा

मेरी भी एक शार्प सुनो जी
अरे बस, बस, बस
शादी ज़रा होने के लिए जो भी कहोगी मैं मानूंगा
बीविजी हो बीविजी होने वाली बिविजी (पा पा पा पा)
बीविजी हो बीविजी होने वाली बिविजी (पा पा पा पा)

Curiosités sur la chanson Jijaji Jijaji Honewale Jijaji de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Jijaji Jijaji Honewale Jijaji” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Jijaji Jijaji Honewale Jijaji” de Anuradha Paudwal a été composée par Indeewar, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score