Kaise Main Bhulaoon

AJIT SINGH, ASHA RANI

आ आ आ

कैसे मैं भुलाऊँ तेरा प्यार
तू ही तो है जीवन की बहार
कहना कुछ चाहा तुझसे कई बार
होठों से लेकिन हुआ न इज़हार
सुनो तुम जहां भी हो सनम
तुमको मेरी है कसम लौट आवे
सुनो क्यों प्यार का अपने
अधूरा रह गया है अफ़साना
मैं दिल हूँ तू धड़कन
मैं शोला हूँ तू शबनम
प्यास बुझाना
लौट आना न रुलाना

यह मेरे जीवन का संगीत
एक तुहि है मनचाहा मीट
बिन तेरे सुना है यह जहां
दिल बोले अब जाऊं कहाँ
सुनो तुम जहां भी हो सनम
तुमको मेरी है कसम लौट आना
सुनो क्यों प्यार का अपने
अधूरा रह गया है अफ़साना
मैं दिल हूँ तू धड़कन
मैं शोला हूँ तू शबनम
प्यास बुझाना लौट आना न रुलाना

याद करके पहली मुलाकात
बदलू करवत सारी सारी रात
भूले मुझको तुम कैसे सनम
हमें तो है याद हर एक बात
सुनो तुम जहां भी हो सनम
तुमको मेरी है कसम लौट आना
सुनो क्यों प्यार का अपने
अधूरा रह गया है अफ़साना
मैं दिल हूँ तू धड़कन
मैं शोला हूँ तू शबनम
प्यास बुझाना
लौट आना न सताना
न रुलानाना भुलाना
न रुलाना

Curiosités sur la chanson Kaise Main Bhulaoon de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Kaise Main Bhulaoon” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Kaise Main Bhulaoon” de Anuradha Paudwal a été composée par AJIT SINGH, ASHA RANI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score