Kal Maine Khuli Aankh Se Ek Sapna Dekha [Jhankar]

Sameer

कल मैने खुली आँख से इक सपना देखा
भोला प्यारा चाँद सा एक मुखड़ा देखा
कल मैने खुली आँख से इक सपना देखा
भोला प्यारा चाँद सा एक मुखड़ा देखा

है, वो लाखों में एक हसीना दिल मेरा जिसने है छीना
कहते हैं सब उसको प्यार से आशा
आशा I love you, आशा I love you

मैने भी इक प्यारा-प्यारा सपना देखा
और सपने में अलबेला एक लड़का देखा
जादू किया है उसने दिल छीन लिया है उसने
कहते हैं सब उसको प्यार से जानेजा
जानम I love you, जानम I love you

इस दिल की तुम धड़कन हो, धड़कन में छुपा प्यार हो
इक एहसास हो मेरे दिल की आस हो, मेरी साँसों की झंकार हो
इस दिल की तुम चाहत हो, चाहत में छुपा राज़ हो
सरगम हो तुम मेरी इक नग़मा हो तुम मेरे दिल की आवाज़ हो
जानम I love you
आशा I love you

प्यारा समां ये दिल है जवां, आज चुप हैं ज़मीं आसमां
नज़रें जो मिलीं ये कलियां खिली, बन गई इक नई दास्तां
हो, ये मस्तियां यारा ये शोखियां मुझे लगने लगी हैं खली
अब तुम जो मिले मुझे ऐसा लगा जैसे बहार यूँ आ गई
आशा I love you
जानम I love you

कल मैने खुली आँख से इक सपना देखा
भोला प्यारा चाँद सा एक मुखड़ा देखा

मैने भी इक प्यारा-प्यारा सपना देखा
पर सपने में अलबेला एक लड़का देखा

है, वो लाखों में एक हसीना दिल मेरा जिसने है छीना
कहते हैं सब उसको प्यार से आशा
आशा I love you
जानम I love you
हो, आशा I love you
जानम I love you
आशा I love you
जानम I love you

Curiosités sur la chanson Kal Maine Khuli Aankh Se Ek Sapna Dekha [Jhankar] de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Kal Maine Khuli Aankh Se Ek Sapna Dekha [Jhankar]” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Kal Maine Khuli Aankh Se Ek Sapna Dekha [Jhankar]” de Anuradha Paudwal a été composée par Sameer.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score