Maiya Yashoda

MITALEE SHASHANK, RAAM LAXMAN, RAVINDRA RAWAL KI

मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया
मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया
पनघट पे मेरी पकड़े है बैंया
तंग मुझे करता है संग मेरे लड़ता हाए
रामजी की कृपा से मैं बची
रामजी की कृपा से मैं बची
रामजी की कृपा से
मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया
पनघट पे मेरी पकड़े है बैंया
तंग मुझे करता है संग मेरे लड़ता हाए
रामजी की कृपा से मैं बची
रामजी की कृपा से मैं बची
हो रामजी की कृपा से

गोकुल की गलियों में जमुना किनारे
वो मोहे कंकरिया छुप-छुपके मारे
नटखट अदाएं सूरत है भोली
होली में मेरी भिगोए वो चोली
बैंया ना छोड़े कलईयां मरोड़े
बैंया ना छोड़े कलईयां मरोड़े
पइयां पडूँ फिर भी पीछा ना छोड़े
मीठी-मीठी बातों में मुझको फंसाए हाए
रामजी की कृपा से मैं बची
रामजी की कृपा से मैं बची
हो रामजी की कृपा से

जब-जब बजाए मोहन मुरलिया
छन-छन छनकती है मेरी पायलिया
नैनों से जब वो करे छेड़खानी
दिल थामे रह जाएँ प्रेम दीवानी
सुध-बुध गंवाई नींदें उड़ाई
सुध-बुध गंवाई नींदें उड़ाई
जो करने बैठी थी वो कर ना पाई
बड़ी मुश्किल से दिल को संभाला हाए
रामजी की कृपा से मैं बची
रामजी की कृपा से मैं बची
हाँ रामजी की कृपा से

गोकुल का कान्हा हर दिल में समाया
मैं भाग्यशाली इन्हे मैंने पाया
माना के सब के हैं ये कन्हैया
कहलाएंगे पर भी तुम्हारे ही मैया
प्यारा पिया है तुमने दिया है
प्यारा पिया है तुमने दिया है
ममता के आँचल में हमको लिया है
चरणों में तेरे ओ माँ हमको रहना है
रामजी की कृपा से
हाँ जी हाँ रामजी की कृपा से
हाँ जी हाँ रामजी की कृपा से

Curiosités sur la chanson Maiya Yashoda de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Maiya Yashoda” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Maiya Yashoda” de Anuradha Paudwal a été composée par MITALEE SHASHANK, RAAM LAXMAN, RAVINDRA RAWAL KI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score