Man Mera Mandir Shiv Meri Puja

Dilip Sen, Sameer Sen

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय

सत्य है ईश्वर शिव है जीवन (आ आ)
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है

ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा (आ आ)

पार्वती जब सीता बन कर जय श्री राम के सम्मुख आई
पार्वती जब सीता बन कर जय श्री राम के सम्मुख आई
राम उनको माता कहकर शिव शंकर की महिमा गायी
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा आ आ आ आ

आ आ ओम नमः शिवाय नमो हरी ओम नमः शिवाय नमो
आ आ ओम नमः शिवाय नमो हरी ओम नमः शिवाय नमो
तेरी जटा से निकली गंगा और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरी जटा से निकली गंगा और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरे भक्तों की शक्ति ने सारे जगत को जीत लिया है
तुझको सब देवोँ ने पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

Curiosités sur la chanson Man Mera Mandir Shiv Meri Puja de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Man Mera Mandir Shiv Meri Puja” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Man Mera Mandir Shiv Meri Puja” de Anuradha Paudwal a été composée par Dilip Sen, Sameer Sen.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score