Meet Mere Man Ke

Ravindra Jain

ओ ओ ओ ओ ओ

जब जब प्यार सदाये देगा
तुमको दीवाना बन के
तब तब तुमको आना ही होगा
मीत मेरे मन के
मीत मेरे मन के

जब जब प्यार सदाये देगा
तुमको दीवाना बन के
तब तब तुमको आना ही होगा
मीत मेरे मन के
मीत मेरे मन के

अरमानों की धरती पे मंदिर सपनों का बना
तुम मूरत बन जाओ तो पूरा हो सपना
अरमानों की धरती पे मंदिर सपनों का बना
तुम मूरत बन जाओ तो पूरा हो सपना
प्यार पूजा बने
तुम रहो सामने
साथ हम तुम रहे जिस्मों जा बन के

जब जब प्यार सदाये देगा
तुमको दीवाना बन के
तब तब तुमको आना ही होगा
मीत मेरे मन के
मीत मेरे मन के

नफ्रत का तूफ़ा कोई ये संसार उठाए ना
रसमो की दीवार कहीं राह में आए ना:
नफ़रत का तूफ़ा कोई ये संसार उठाए ना
रसमो की दीवार कहीं राह में आए ना:
प्यार जब हो जवा जल उठा है जहान
साये है डोलते दिल में उलझन के

हो जब जब प्यार सदाये देगा
तुमको दीवाना बन के
तब तब तुमको आना ही होगा
मीत मेरे मन के
मीत मेरे मन के

तूफ़ानो के डर से हम यू मजबूर नहीं होंगे
मिट जाएंगे प्यार में दूर नहीं होंगे

हो ओ हो ओ

तूफ़ानो के डर से हम यू मजबूर नहीं होंगे
मिट जाएंगे प्यार में दूर नहीं होंगे

ये है वादा सनम हंस के झेलेंगे हम
वो खुशी हो या गम सारे जीवन के

हो जब जब प्यार सदाये देगा
तुमको दीवाना बन के
तब तब तुमको आना ही होगा
मीत मेरे मन के (मीत मेरे मन के)
मीत मेरे मन के (मीत मेरे मन के)
हो ओ हो ओ (हो ओ हो ओ)

हो ओ हो ओ (हो ओ हो ओ)

Curiosités sur la chanson Meet Mere Man Ke de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Meet Mere Man Ke” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Meet Mere Man Ke” de Anuradha Paudwal a été composée par Ravindra Jain.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score