Na Mohabbat Ke Liye Hai Ibadat

KULWANT JANI, SHAMJI GHANSHAMJI

न मोहब्बत के लिए है
न इबादत के लिए
न मोहब्बत के लिए है
न इबादत के लिए
न मोहब्बत के लिए है
न इबादत के लिए
हम तो बाजार में बैठे है
तिजारत के लिए
न मोहब्बत के लिए है
न इबादत के लिए
न मोहब्बत के लिए है
न इबादत के लिए

हम पे बर्बादी का इलज़ाम
लगाने वालो
हम पे बर्बादी का इलज़ाम
लगाने वालो
लोग आते है यहाँ
अपनी जरुरत के लिए
लोग आते है यहाँ
अपनी जरुरत के लिए
हम तो बाजार में बैठे है
तिजारत के लिए
न मोहब्बत के लिए है
न इबादत के लिए

तन बदन बेचना पड़ता है
जवानी में हमे
गौर कीजिये
तन बदन बेचना पड़ता है
जवानी में हमे
तन बदन बेचना पड़ता है
जवानी में हमे
अपने मजबूर बुढ़ापे की
हिफाजत के लिए
अपने मजबूर बुढ़ापे की
हिफाजत के लिए
हम तो बाजार में बैठे है
तिजारत के लिए
न मोहब्बत के लिए है
न इबादत के लिए

दर्द लेते है ख़ुशी देते है
सबको जानी
दर्द लेते है ख़ुशी देते है
सबको जानी
दर्द लेते है ख़ुशी देते है
सबको जानी
हम तो मशुर है दुनिया
में मुर्वत के लिए
हम तो मशुर है दुनिया
में मुर्वत के लिए
हम तो बाजार में बैठे है
तिजारत के लिए
न मोहब्बत के लिए है
न इबादत के लिए
न मोहब्बत के लिए है
न इबादत के लिए

Curiosités sur la chanson Na Mohabbat Ke Liye Hai Ibadat de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Na Mohabbat Ke Liye Hai Ibadat” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Na Mohabbat Ke Liye Hai Ibadat” de Anuradha Paudwal a été composée par KULWANT JANI, SHAMJI GHANSHAMJI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score