Tera Naam Likhkar Haathon Pe Hum Chooma Karte Hain [Duet]

Faaiz Anwar

तेरा नाम लिख कर हाथों पे हम
चूमा करते है
तेरा नाम लिख कर हाथों पे
हम चूमा करते है

मुझे प्यार तुझसे बेहद है
कहने से डरते है

तेरा नाम लिख कर हाथों पे
हम चूमा करते है

मुझे प्यार तुझसे बेहद है
कहने से डरते है

यादो का है मंज़र दिल में
आँखो में कुछ अफ़साने है

यादो का है मंज़र दिल में
आँखो में कुछ अफ़साने है

ख़यालो से तेरे बाते करे
हम भी कितने दीवाने है

तेरे ख्वाब अब तो दिन में
भी हम देखा करते है
तेरा नाम लिख कर हाथों पे
हम चूमा करते है

उस पल का तो हाल ना पूछो
आग सी दिल में जलती है

उस पल का तो हाल ना पूछो
आग सी दिल में जलती है

देखे तुम्हे जो गैर कोई तो
जान बदन से निकलती है

अब राज दिल का
कैसे कहे ये सोचा करते है
तेरा नाम लिख कर हाथों पे
हम चूमा करते है

मुझे प्यार तुझसे बेहद है
कहने से डरते है

Curiosités sur la chanson Tera Naam Likhkar Haathon Pe Hum Chooma Karte Hain [Duet] de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Tera Naam Likhkar Haathon Pe Hum Chooma Karte Hain [Duet]” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Tera Naam Likhkar Haathon Pe Hum Chooma Karte Hain [Duet]” de Anuradha Paudwal a été composée par Faaiz Anwar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score