Woh Shakhs Ban Gaya [Short]

PRAKASH RAHULE AADAM, S. CHATURSEN

वो शख्स बन गया हैं
मसीहा मेरे दिल का
वो शख्स बन गया हैं
मसीहा मेरे दिल का
जो चुरा के ले गया हैं
जो चुरा के ले गया हैं
मेरा करार मुझ से
वो शख्स बन गया हैं
मसीहा मेरे दिल का

राहो पे बिछी हैं
इंडो सी भारी पलकें
राहो पे बिछी हैं
इंडो सी भारी पलकें
आ भी जाए
आभी जाए कभी वो
दो कदम तो छलके
नही होता एक पल भी
नही होता एक पल भी
अब इंतज़ार मुझ से
जो चुराके ले गया हैं
जो चुराके ले गया हैं
मेरा करार मुझसे
वो शख्स बन गया हैं
मसीहा मेरे दिल का
आख़िर क्यूँ हैं डाली
ये बालाए मेरे सिर पे
आख़िर क्यूँ हैं डाली
ये बालाए मेरे सिर पे
छुप गया
वो छुप गया कहाँ हैं
बिजली गिरा के घर पे
क्यूँ ज़िंदगी के उसने
क्यूँ ज़िंदगी के उसने
च्चीनी बहार मुझसे
जो चुराके ले गया हैं
जो चुराके ले गया हैं
मेरा करार मुझसे
वो शख्स बन गया हैं
मसीहा मेरे दिल का

Curiosités sur la chanson Woh Shakhs Ban Gaya [Short] de Anuradha Paudwal

Qui a composé la chanson “Woh Shakhs Ban Gaya [Short]” de Anuradha Paudwal?
La chanson “Woh Shakhs Ban Gaya [Short]” de Anuradha Paudwal a été composée par PRAKASH RAHULE AADAM, S. CHATURSEN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Anuradha Paudwal

Autres artistes de Film score