Dheere

Arko

धीरे आसमान पे रंग आए
धीरे बादलों को संग लाए
धीरे खामोशी भी गुनगुनाए
धीरे जब तू मेरे पास आए
धीरे आरज़ू में मुस्कुराए
धीरे बेखुदी में खुदी सी छाई
धीरे नसीबन ने ली अंगड़ाई
धीरे चत्ट गयी तन्हाई
जबसे तेरा तेरा हुआ, तेरा तेरा हुआ
तेरा तेरा हुआ, तेरा तेरा हुआ
तेरा तेरा हुआ, तेरा तेरा हुआ
तेरा तेरा हुआ, तेरा तेरा हुआ
ओह साहिबा तेरा रंग
धीरे धीरे मेरे रंग
में घुल गया रे ओह साहिबा
तू जो मिल तो दिल को सुकून है
जैसे बिछड़ा यार मिला रे ओह साहिबा
धीरे दिल ने दिल की बात मानी
धीरे मिल गया कश्ती को पानी
धीरे साँसों में पाई रवानी
धीरे हस्स पड़ी है खुद कहानी
धीरे

धीरे अजनबी अब ख़ास है जो
धीरे शबनमी सी आस है जो
धीरे इक नयी मिठास है जो
धीरे साथ आयआ रास है जो
धीरे पहाड़ उतरी बेकरारी
धीरे बेचैनी में आई करारी
धीरे कट गयी है शब गुज़री
धीरे मिट गयी है इंतज़ारी
तेरा तेरा हुआ
तेरा तेरा हुआ
तेरा तेरा हुआ
तेरा तेरा हुआ
तेरा तेरा हुआ
तेरा तेरा हुआ
तेरा तेरा हुआ
तेरा तेरा हुआ

ओह साहिबा तेरा रंग
धीरे धीरे मेरे रंग
में घुल गया रे ओह साहिबा
तू जो मिल तो दिल को सुकून है
जैसे बिछड़ा यार मिला रे ओह साहिबा
तेरा रंग धीरे धीरे मेरे रंग
में घुल गया रे ओह साहिबा
तू जो मिल तो दिल को सुकून है
जैसे बिछड़ा यार मिला रे ओह साहिबा

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arko

Autres artistes de Film score