Kora Sa Chehra

Arko

कोरा सा चेहरा है
नादान सी बातें है
कोरा सा चेहरा है
नादान सी बातें है
पलकों का पहेरा है
चुप उनकी आँखें है
बेचैन लम्हा है
बेहोश साँसें है

कोरा सा चेहरा है
नादान सी बातें हैं

वारी वारी ढूंढी सैयाँ
वारी वारी ढूंढी सैयाँ
तुझको पुकार के
सुनी राहें तू ना दिखे
तक जाउँ हारके
सुनी राहें तू ना दिखे
ताकि जाउँ हारके
ताकि जाउँ हारके

गुस्ताख लफ़्ज़ों में
अरमान गहरा है
गुस्ताख लफ़्ज़ों में
अरमान गहरा है
किस्सा पुराना है
जाना सा चेहरा है

साजिश ये तारों की
मिलना हमारा है
कोरा सा चेहरा है
नादान सी बातें हैं

थर थर कांपें जिया
थर थर कांपें जिया
खुशी से ना हार से
देख मैं संवर गयी
तेरे इंतेज़ार से
देख मैं संवर गयी
तेरे इंतेज़ार से
तेरे इंतेज़ार से

अपने ख़यालों में
तुमको सुनना है
जबसे गये हो तुम
बदला ज़माना है

हर मुस्कुराहट में
गम का फसाना है

कोरा सा चेहरा है
नादान सी बातें है
नादान सी बातें है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arko

Autres artistes de Film score