Dono

EHSAAN, LOY, SHANKAR, IRSHAD KAMIL

है कोई ख्वाब या खुशी
जो साथ है अब मेरे
बोलूं यह कैसे
तेरा ही था तेरा ही है
जो पास है सब मेरे
बोलूं यह कैसे
बातें होठों पे ठहर सी गयी
बातें राहों में बिखर सी गयी
तू दिल की बात जान ले
यह बोलदे तुम मेरे
बोलूं यह कैसे
तेरा ही था तेरा ही है
जो पास है सब मेरे
बोलूं यह कैसे
मेरी खामोशी को जान ले
काम तेरे बिन मेरा ना चले
हो हो हो हो हो हो

तुम और मैं दोनो दोनो
और सफ़र
तुम और मैं दोनो दोनो

राहें तन्हा तन्हा सी
दिल यह बहका बहका सा
लेके आई है सुबह
जैसे इश्क़िया हवा

मैने ऐसे ही जीना है
मतलब के तुम हो मेरे
हो हो बोलूं यह कैसे

अब और क्या है माँगना (ओ ओ)
तू है मेरी तो हर दुआ तू है (ओ ओ)
अब क्या मैने चाहना तू है (ओ ओ)
मेरी हर दुआ तू है (ओ ओ)

तुमसे मिलता जुलता हूँ
धीरे धीरे खुलता हूँ
मैं हूँ चाहतों का दिन
तुमसे मिलके ढलता हूँ

मैने ऐसे ही जीना है
मतलब के तुम हो मेरे

हो हो हो हो हो हो

तुम और मैं दोनो दोनो
और सफ़र
तुम और मैं दोनो दोनो

राहें तन्हा तन्हा सी
दिल यह बहका बहका सा
लेके आई है सुबह
जैसे इश्क़िया हवा

मैने ऐसे ही जीना है
मतलब के तुम हो मेरी

है कोई ख्वाब या खुशी
जो साथ है अब मेरे
बोलूं यह कैसे (आ आ)

तेरा ही था तेरा ही है
जो पास है सब मेरे
बोलूं यह कैसे

Curiosités sur la chanson Dono de Armaan Malik

Qui a composé la chanson “Dono” de Armaan Malik?
La chanson “Dono” de Armaan Malik a été composée par EHSAAN, LOY, SHANKAR, IRSHAD KAMIL.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Armaan Malik

Autres artistes de Contemporary R&B