Paas Aao

AMAL ISRAR MALLIK, RAKESH KUMAR PAL

हौले हौले नज़रें बोलें
नज़रें मिलाओ आओ आओ
थोड़ी थोड़ी बेशर्मी की
बातें बढाओ आओ आओ
हौले हौले नज़रें बोलें
नज़रें मिलाओ आओ आओ
थोड़ी थोड़ी बेशर्मी की
बातें बढाओ आओ आओ
बेवजह की मुलाकातें
करले कहती हैं ये रातें
हिचकिचाओ ना
पास आओ पास आओ
पास आओ ना
मेरी साँसों में समाओ
पास आओ ना वो वो वो वो वो

जो है आज है अभी है
ना होगा फिर कभी
कल सुबह तक हम दोनों
ना रहे अजनबी

जो है आज है अभी है
ना होगा फिर कभी
कल सुबह तक हम दोनों
ना रहे अजनबी

आस पास रहूँगा तेरे
चोरी चोरी इस दिल को मेरे
गुद्गुदाओ ना

पास आओ पास आओ
पास आओ ना
मेरी साँसों में समाओ
पास आओ ना वो वो वो वो वो

पास आओ

धड़का दे सूरज से ये मेरी धड़कने
के हवा में उड़ जाये फिर सारी उलझने
धड़का दे सूरज से ये मेरी धड़कने
के हवा में उड़ जाये फिर सारी उलझने
हो रहा है कुछ ऐसा वैसा
लग रहा है तुमको कैसा
कुछ बताओ ना

पास आओ पास आओ
पास आओ ना
मेरी साँसों में समाओ
पास आओ ना वो वो वो वो वो

Curiosités sur la chanson Paas Aao de Armaan Malik

Quand la chanson “Paas Aao” a-t-elle été lancée par Armaan Malik?
La chanson Paas Aao a été lancée en 2019, sur l’album “Armaan Malik Live”.
Qui a composé la chanson “Paas Aao” de Armaan Malik?
La chanson “Paas Aao” de Armaan Malik a été composée par AMAL ISRAR MALLIK, RAKESH KUMAR PAL.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Armaan Malik

Autres artistes de Contemporary R&B