Pyaar Hai Toh Hai

Dheeraj Kumar

वादियों को दिल के बदले
मिल गई बहार है
नाम न रिश्ते का जाने
फिर भी तोह गुलजार है

चाहे चकोर चाँद को
तारों का क्या मयार है
हारे न तो प्यार में
वो बिसात ही बेकार है

सीप को कर फना
मोती बना श्रृंगार है
फिर भी क्यों उसे पाने को
रहता ये बेकरार है

प्यार है तो है
प्यार है तो है
पूछो न क्यों है कैसे है
प्यार है तो है
प्यार है तो है
रहने दो जो है जैसे है

नैन भी जब आंसुओं से, हो रहे होते जुदा
रो रहे होते हैं वो भी, कहते-कहते अलविदा

नैन भी जब आंसुओं से, हो रहे होते जुदा
रो रहे होते हैं वो भी, कहते-कहते अलविदा
सांस और धड़कन के नाते, से ही बनती जिंदगी
मर भी जाएं पर ना, इक दूजे के बिन चलते कभी

मान लो तो प्रेम और, ना मानो तो है बस एक वहम
दर्द में अपना कोई, सोचो कैसे बने मरहम

प्यार की खुशबू बने
छूए फूलों को जो बयार है
मिलने की दरकार है
वरना तो क्या बस खार है

प्यार है तो है
प्यार है तो है
पूछो न क्यों है कैसे है
प्यार है तो है
प्यार है तो है
रहने दो जो है जैसे है

Curiosités sur la chanson Pyaar Hai Toh Hai de Armaan Malik

Qui a composé la chanson “Pyaar Hai Toh Hai” de Armaan Malik?
La chanson “Pyaar Hai Toh Hai” de Armaan Malik a été composée par Dheeraj Kumar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Armaan Malik

Autres artistes de Contemporary R&B