Sayyare

Astha Jagiasi, Sujeet Shetty

सय्यरे, सय्यरे
प्यारे प्यारे सय्यरे
ये ज़मीन के हैं तारे
इनको खुल के चमकाने तो दो
सय्यरे सय्यरे, सय्यरे सय्यरे
यह अंधेरोन में क्यूँ खो गये
सय्यरे सय्यरे, ये तारे ये तारे
डोर खुशियों से क्यूँ हो गये

झिलमिल करते सारे हैं
रंगों के ये धारे हैं
बेरंग हैं, क्यूँ बेरंग है
नन्हे से परिंदे है
उड़ने के चाहत में ये
बेज़ार हैं, क्यूँ बेज़ार हैं
उम्मीद का एक रास्ता दिखाओ
इन्न लादलों में रोशनी जगाओ
तुम थाम लो हाथ ये मासूम सा
सय्यरे, सय्यरे
यह अंधेरोन में क्यूँ खो गये
सय्यरे, ये तारे
डोर खुशियों से क्यूँ हो गये

हाथों की लक़ीरों से
रूठी सी तक़डीरों से
हैरान है, ये हैरान है
मंज़िल के ठिकाने से
खुद को आज़माने से
अंजान है, ये अंजान है
चेहरे से इनके धूल तो हटाओ
इनके दिलों में आरज़ू बसाओ
तुम थाम लो हाथ ये मासूम सा
सय्यरे सय्यरे, सय्यरे सय्यरे
यह अंधेरोन में क्यूँ खो गये
सय्यरे सय्यरे, ये तारे ये तारे
डोर खुशियों से क्यूँ हो गये
ह्म

Curiosités sur la chanson Sayyare de Armaan Malik

Qui a composé la chanson “Sayyare” de Armaan Malik?
La chanson “Sayyare” de Armaan Malik a été composée par Astha Jagiasi, Sujeet Shetty.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Armaan Malik

Autres artistes de Contemporary R&B