52 Gaj Ka Daman [Hindi]

Sunny Kumar

मेरे तौर मेरे तरीके
खा के ठोकर हमने सीखे
आये जो मन में कर जाऊं
मालिक हम अपनी मर्ज़ी के
आये जो मन में कर जाऊं
मालिक हम अपनी मर्ज़ी के
जो मैं चाहू वो आज नही तो कल पालूंगी

52 गज का दामन पैर मटक चलूंगी
52 गज का दामन पैर मटक चलूंगी

बिल्कुल क्लियर है दिल में फंडा
मेरे गोग्गल से तुम देखो
दे जो साफ़ दिल से प्यार
कर दूँगी जो भी केह दे वो
मेरी शर्तें जो माने उसकी शर्तें मानूंगी

52 गज का दामन पैर मटक चलूंगी
52 गज का दामन पैर मटक चलूंगी

महंगे महंगे ला के तोहफे
चाहे तू बनाना मौके
ये सब देखा है पहले भी
पहले खा चुकी हूँ धोखे
खा चुकी हूँ धोखे
ऐरे गैरों की बात पे ना गौर डालूंगी

52 गज का दामन पैर मटक चलूंगी
52 गज का दामन पैर मटक चलूंगी

आई तोड़ मैं जंजीरें
Independence मुझको प्यारी
दोनों साथ में उड़ लेंगे
कर के आना तू तैयारी
पिंजरों को तोड़ पायलें बन्वालूंगी

52 गज का दामन पैर मटक चलूंगी
52 गज का दामन पैर मटक चलूंगी

Curiosités sur la chanson 52 Gaj Ka Daman [Hindi] de Asees Kaur

Qui a composé la chanson “52 Gaj Ka Daman [Hindi]” de Asees Kaur?
La chanson “52 Gaj Ka Daman [Hindi]” de Asees Kaur a été composée par Sunny Kumar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asees Kaur

Autres artistes de Film score