Aadat

Sonia Kapoor Reshammiya

जो कदी छूटे ना वोह
चाहत बुरी
मान ले इश्क़ है
आफत बुरी

चनवर्गी सोहनी फब्बत
रुह की तू बन गयी लत्त
चनवर्गी सोहनी फब्बत
रुह की तू बन गयी लत्त

बड़ी ही नशीली संगत तेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
बेताबियों में तेरी
जायेगी जान ये मेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी

चनवर्गी सोहनी फब्बत
रुह की तू बन गयी लत्त

बड़ी ही नशीली संगत तेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
बेताबियों में तेरी
जायेगी जान ये मेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी

आ आहाँ
आ आहाँ
दिल ने जिसे अपना कहा
ऐ हमसफ़र तू है वही
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी

ये तय अब तो जीना मेरा है
तेरी गली
दिल की दुनिया मे तुझे पाने की दुआए चली
अब इबादत मे तेरी जाएगी जा ये मेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी

चनवर्गी सोहणी फब्बत
रूह की तू बन गयी लत

बड़ी ही नशीली संगत तेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी

यारा यारी तेरी लगती जैसे कोई जादूगरी
हर लम्हा तेरी याद तू है पहेली मुराद तू आखरी

पास है तू मेरी तड़प को राहत मिले
तेरे बारे मे जब सोचु मैं जन्नत मिले
गुस्ताखियो मे तेरी जाएगी जा ये मेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी

चनवर्गी सोहणी फब्बत
रूह की तू बन गयी लत

बड़ी ही नशीली संगत तेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी

Curiosités sur la chanson Aadat de Asees Kaur

Qui a composé la chanson “Aadat” de Asees Kaur?
La chanson “Aadat” de Asees Kaur a été composée par Sonia Kapoor Reshammiya.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asees Kaur

Autres artistes de Film score