Bahaar Aa Gayi

Ashok Khosla

बहार आ गयी हम मुंतज़ीर है
अब तो आ जाओ बहार आ गयी
हम मुंतज़ीर है अब तो आ जाओ
तुम्हें पुकार दे शमो शहर है
अब तो आ जाओ बहार आ गयी

बज ने लगी सहनाईया ऐसे में ये तन्हैया
बज ने लगी सहनाईया ऐसे में ये तन्हैया
दिल साबरा तो खोने लगा
दिल साबरा तो खोने लगा
ये वाहें होने लगा
ये वाहें होने लगा
जुनूने इश्क़ के रखले भ्रम है
अब तो आ जाओ बहार आ गयी

गम को सभी खोने लगे
नगमे जवान होने लगे
गम को सभी खोने लगे
नगमे जवान होने लगे
दीदार तेरा जो पाया नही
दीदार तेरा जो पाया नही
हुँने तो कुछ भीगाया नही
हुँने तो कुछ भीगाया नही
नज़र नवाज ये नज़ारे हुए है
अब तो आ जाओ बहार आ गयी

उलफत से तू मुकर ना नही
करके वफ़ा डरना नही
उलफत से तू मुकर ना नही
करके वफ़ा डरना नही
जल्दी ही अब आ जाइए
जल्दी ही अब आ जाइए
यूँ ना हूमें तरसाइए
यूँ ना हूमें तरसाइए
बड़े सुकून की ये दिल मिले है
अब तो आ जाओ बहार आ गयी
हम मुंतज़ीर है अब तो आ जाओ
बहार आ गयी

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ashok Khosla

Autres artistes de Traditional music