Pee Ke But Khana Bhi Maikhana

Avtar Singh

जज़्बे वफ़ा से काम
लिया और पी गये
साक़ि से बढ़ के जाम
लिया और पी गये
साक़ि से बढ़ के जाम
लिया और पी गये
मालूम जब हुआ के
मैिनाब हैं गर्अ
मालूम जब हुआ के
मैिनाब हैं गर्अ
अल्लाह मियाँ का नाम
लिया और पी गये
अल्लाह मियाँ का नाम
लिया और पी गये

पी के बुत खाना भी
मैखना नज़र आता हैं
पी के बुत खाना भी
मैखना नज़र आता हैं
राइंड हो फूल भी
पैमाना नज़र आता हैं
पी के बुत खाना भी
मैखना नज़र आता हैं
पी के बुत खाना

मस्त नज़रों से पीला
मुझको शराबे इरफ़ान
मस्त नज़रों से पीला
मुझको शराबे इरफ़ान
तेरी आँखों में तो
मैखना नज़र आता हैं
तेरी आँखों में तो
मैखना नज़र आता हैं
राइंड हो फूल भी
पैमाना नज़र आता हैं
पी के बुत खाना भी
मैखना नज़र आता हैं
पी के बुत खाना

महफिले इश्क़ में लाज़िम
हैं शम्मा का जलना
महफिले इश्क़ में लाज़िम
हैं शम्मा का जलना
शम्मा जलती हैं तो
परवाना नज़र आता हैं
शम्मा जलती हैं तो
परवाना नज़र आता हैं
राइंड हो फूल भी
पैमाना नज़र आता हैं
पी के बुत खाना भी
मैखना नज़र आता हैं
पी के बुत खाना

उनकी नज़रों से नज़र
जब भी कभी मिलती हैं
उनकी नज़रों से नज़र
जब भी कभी मिलती हैं
रकस करता हुआ मैखना
नज़ारा आता हैं
रकस करता हुआ मैखना
नज़ारा आता हैं
राइंड हो फूल भी पैमाना
नज़र आता हैं
पी के बुत खाना भी
मैखना नज़र आता
हैं पी के बुत खाना

आए घमे यार कहीं
और चले हम दोनो
आए घमे यार कहीं
और चले हम दोनो
ये जहाँ इश्क़ से
बेगाना नज़र आता हैं
ये जहाँ इश्क़ से
बेगाना नज़र आता हैं
राइंड हो फूल भी
पैमाना नज़र आता हैं
पी के बुत खाना भी
मैखना नज़र आता हैं
पी के बुत खाना

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Avtar Singh

Autres artistes de UK alternative rock