Sharaabi Sharaabi Tere Haath Mein Hai

Avtar Singh

मैकड़े का निज़ाम क्या कहिए
जलवा ए खास ुआँ क्या कहिए
जिनकी आँखो से मई बरसती हैं
उनके हाथो में जान क्या कहिए
उनके हाथो में जान क्या कहिए

शराबी शराबी शराबी शराबी
शराबी शराबी शराबी शराबी
तेरे हाथ में है ये जन्नत की चाबी
तेरे हाथ में है ये जन्नत की चाबी
शराबी शराबी शराबी शराबी
शराबी शराबी शराबी शराबी

इसको आली जनाब पीते हैं
शाहेंशाह और नवाब पीते हैं
बात पुच्च्ो ना सैख दामन की
वो भी करके आदाब पीते हैं
ये तो यादे हयात होती हैं
पीक अल्लाह से बात होती हैं
पुचछा एक राइंड से क्यूँ पी तुमने
बोला घूम से निजात होती हैं
के बोतल में बाँध हैं
खुशी का ख़ज़ाना
के बोतल में बाँध हैं
खुशी का ख़ज़ाना
जिसे पीक झूमे ये सारा ज़माना
जिसे पीक झूमे ये सारा ज़माना
अजब तेरी रंगत देखी गुलाबी
शराबी शराबी शराबी शराबी
शराबी शराबी शराबी शराबी
तेरे हाथ में है ये जन्नत की चाबी
तेरे हाथ में है ये जन्नत की चाबी

तेरी महफ़िल बड़ी सुहानी हैं
तेरी मस्ती भरी जवानी हैं
तुझको साकी सलाम करता हैं
तेरे कदमों में काम रानी हैं
तेरा पैमाना जब च्चालकता हैं
हुस्न पहलू में खुद मचलता हैं
जब दिल ही हो काली ली अंगड़ाई
कोई भँवरा नही कामलता हैं
काली घटा हैं आबरा हैं
और वक़्ते शाम हैं
साक़ि बता दे पीने का
क्या इंतज़ाम हैं
अब देर ना कर अंधेर ना कर
पीने की तमन्ना बाकी हैं
इनकार ना कर तकरार ना कर
गर साकी सॅचा साथी हैं
गर साकी सॅचा साथी हैं
रहे तू हमेशा ही आबाद साकी
रहे तू हमेशा ही आबाद साकी
के बोतल से कर्दे मई आज़ाद साकी
के बोतल से कर्दे मई आज़ाद साकी
मुझसे सिर्फ़ तुमको हर एक कामयाबी
शराबी शराबी शराबी शराबी
शराबी शराबी शराबी शराबी
तेरे हाथ में है ये जन्नत की चाबी
तेरे हाथ में है ये जन्नत की चाबी

तेरे पीना का भी जवाब नही
कितनी पीते हो कुच्छ हिसाब नही
तेरे होशो हवास घूम कर्दे
कोई ऐसी बनी शराब नही
ज़रफ तेरा कमाल देखा हैं
तेरा जहॉं जलाल देखा हैं
तेरी ज़िंदा दिली के मैं सदके
वो आरुज़े ख़याल देखा हैं
ज़िंदगानी शराब हो जाए
ये जवानी शराब हो जाए
सारी दुनिया हो मैकड़ा यारो
सारा पानी शराब हो जाए
तेरा साक़ि ये मैखना जो मेरे
नाम हो जाए
मुसलसल पीटा जौन मई
सुबह से शाम हो जाए
बेसबर हूँ मैं अब सबर नही
बेसबर हूँ मैं अब सबर नही
कुच्छ होता दिल पर जाबर नही
दिल का तरसना ठीक नहीं
ये मायूसी का डगर नहीं
ये मायूसी का डगर नहीं
हूमें भी सीखा दे ये पीना पीलना
हूमें भी सीखा दे ये पीना पीलना
भरा मस्ती ओ का ये देदे ख़ज़ाना
भरा मस्ती ओ का ये देदे ख़ज़ाना
हटा कर ये पर्दों की सारी खराबी
शराबी शराबी शराबी शराबी
शराबी शराबी शराबी शराबी
तेरे हाथ में है ये जन्नत की चाबी
तेरे हाथ में है ये जन्नत की चाबी
शराबी शराबी शराबी शराबी
शराबी शराबी शराबी शराबी

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Avtar Singh

Autres artistes de UK alternative rock