Bacha Le Sambha Le

BAPPI LAHIRI, FAROOQ QAISER KAFEEL AZAR

बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहा से निकाले
इधर कबर उधर कबर
हैं मुर्दे कबर ज़मीन पर
इधर डर उधर भी डर
बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहा से निकाले
इस का का पुलाव जलदी पकाओ
भूखे हैं कब से सब को खिलाओ
बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहा से निकले
इधर कबार उधर कबार
हैं मुर्दे कबार ज़मीन पर
इधर डर उधर भी डर
ओ बाबू

काले अँधेरे साथी हे मेरे
मुझको हे घेरे कहाँ जाऊं में
रातों के तेरे भूतों के फेरे
पीछे हे जहाँ जाऊं में
काले अँधेरे साथी हे मेरे
मुझको हे घेरे कहाँ जाऊं में
रातों के तेरे भूतों के फेरे
पीछे हे जहाँ जाऊं में
तू जो डरेगा
नखरे करेगा
हमभी मरे थे
तू भी मरेगा
बचा ले
बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहाँ से निकले
इधर कबार उधर कबार
हैं मुर्दे कबार ज़मीन पर
इधर दर उधर भी दर
ओ बाबा

भूतो के मेले लखो झमेले
हम हैं अकेले कहा फस गये
तेरी गली में भूले से आए
जाना कहा था कहा फस गये
भूतो के मेले लखो झमेले
हम हैं अकेले कहा फस गये
तेरी गली में भूले से आए
जाना कहा था कहा फस गये
लौटा हैं ज़िंदा मुर्दा बना दो
बाहर हैं सर्दी अंदर बुला लो
बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहाँ से निकले
इधर कबार उधर कबार
हैं मुर्दे कबार ज़मीन पर
इधर दर उधर भी दर
बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहा से निकाले
इस का का पुलाव जलदी पकाओ
भूखे हैं कब से सब को खिलाओ
बचा ले बचा ले

Curiosités sur la chanson Bacha Le Sambha Le de Bappi Lahiri

Qui a composé la chanson “Bacha Le Sambha Le” de Bappi Lahiri?
La chanson “Bacha Le Sambha Le” de Bappi Lahiri a été composée par BAPPI LAHIRI, FAROOQ QAISER KAFEEL AZAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Bappi Lahiri

Autres artistes de Film score