Haseen Raat

Rashmi Virag

आया है जो भी यहाँ
जाए वो आख़िर कहाँ
दीवानो की क़िस्मत का दाँव लगा है
ना जाने क्या होगा यह पाँव फँसा है
मज़ा है यह पैसा है कैसा नशा मेरी जान
इश्स हसीन रात में
होने वाला है कुच्छ तो यहाँ
इस हसीन रात में
होने वाला है कुच्छ तो यहाँ

डॉलर से भी उँचा अपना कॉलर
ना कोई डिग्री ना स्कॉलर
अपना है अलग ज़ोन हन
हो यूरो के आयेज जीतने भी ज़ीरो
उस'से भी बदकार मैं हीरो
अपनी है अलग टोने हन
यह सारे के सारे कलर बेवफा है
कहीं ना मज़ा जो हारने में मज़ा है
मुझे जो मिला है है उसमे उसी की रज़ा
इस हसीन रात में
होने वाला है कुछ तो यहाँ
इस हसीन रात में
होने वाला है कुछ तो यहाँ

Curiosités sur la chanson Haseen Raat de Dev Negi

Qui a composé la chanson “Haseen Raat” de Dev Negi?
La chanson “Haseen Raat” de Dev Negi a été composée par Rashmi Virag.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Dev Negi

Autres artistes de Film score