Sun Re Sun Beliya

Dikshant, Sha Muzic

हम्म ना ना ना ना ना
मटरगश्ती खुली सड़क में
तगड़ी तड़क भड़क में
ओले गिरे सुलगते से
सुलगते से सड़क में
छतरी ना थी बगल में
आया ही ना अकल में
के भागे हम या भीगे हम
अकड़ में तो सोचा फिर
गीला हुआ है जो
सुखाना हो हो हो
चाहे ज़नाना या
मर्दाना हो हो हो
अटेन्शनं,
फेंका नया पासा
फिर दे गयी झांसा
ऐवें मुझे फांसा
तेरी ऐसी कि हो तैसी ज़िन्दगी
फेंका नया पासा
फिर दे गयी झांसा
ऐवें मुझे फांसा
चिरकुट ज़िन्दगी यू क्नोव

तू ही है वो जिससे
खेला था मैं खो खो
खेला खो खो तू है लैला
शिरी सोहनी जूलिएट, सुन लो
मुझको, ढूँढो ना जंगल मेंले मे
Whatsapp पे हूँ, तरा रा रा तरा रा रा
ना तेरा, ना मेरा ज़माना, हो हो हो
चाहे ज़नाना ना मरदाना हो हो हो
सुन रे सुन बेलिया
दिल ने धोखा दिया
आँखें मिली तुमसे नाज़नी
मेरे होश ओ हवास खो गए
हो, दिल का भंवर
बोले सुन साथियां
छुप ना दुपट्टे में
तू ओ छलिया
प्रेम पुजारी के
दिल का बयां होता रहा
रोता रहा प्रिये
तो फिर

मटरगश्ती खुली सड़क में
तगड़ी तड़क भड़क में
ओले गिरे सुलगते से
सुलगते से सड़क में
छतरी ना थी बगल में
आया ही ना अकल में
के भागे हम या
भीगे हम अकड़ में
तो सोचा फिर
गीला हुआ है जो
सुखाना हो हो हो
चाहे ज़नाना या
मर्दाना हो हो हो
अटेन्शनं
फेंका नया पासा
फिर दे गयी झांसा
ऐवें मुझे फांसा
तेरी ऐसी कि हो तैसी ज़िन्दगी
फेंका नया पासा
फिर दे गयी झांसा
ऐवें मुझे फांसा
चिरकुट ज़िन्दगी यू you know

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Dikshant

Autres artistes de Pop rock