शिरोमणि हनुमान
जिनके ह्रदय मे बसे
प्रभु राम और मां जानकी,ll
वंदना कीजे शिरोमणि
भक्त श्री हनुमान की
वंदना कीजे
शिरोमणि भक्त श्री हनुमान की
शिव का हैं अवतार ये
गंगा हैं भक्ति ज्ञान कीll
वंदना कीजे शिरोमणि
भक्त श्री हनुमान की
नित नमन चरणों में कीजे
नाम इनका लीजिए
राम के सेवक हैं हनुमत
इनकी सेवा कीजिए
कोरस, ॐहं हनुमते नमःॐ नमः नित नमन
राम के सेवक ये विधि सबसे सरल
कलयुग में है कल्यान की वंदना कीजे शिरोमणि
भक्त श्री हनुमान की वंदना कीजे
शिरोमणि भक्त श्री हनुमान की
बल मिले बजरंग के जप से
पाप का हो खातमा भय मिटे निर्भय हो ये मन
होती पावन आतमा बल मिले
पाप का हो भय मिटे निर्भय
होती पावन ना मिटे रेखा कभी
हनुमान के वरदान की,
वंदना कीजे शिरोमणि
भक्त श्री हनुमान की
वंदना कीजे शिरोमणि भक्त श्री हनुमान की
शिव का हैं अवतार ये
गंगा हैं भक्ति ज्ञान की
वंदना कीजे शिरोमणि भक्त श्री हनुमान की
वंदना कीजे शिरोमणि भक्त श्री हनुमान की