Arre Oh Uncle

Irshad Kamil

अरे ओह अंकल
नजर में ट्विंकल
जवानी के तू पीछे पीछे भागे रे
अरे ओह अंकल हुआ क्यु चंचल
ज़रा सा क्यूँ तू सटका सटका लागे रे

अरे ओह अंकल पड़े हैं रिंकल
नदी में जैसे लेहरे सोये जागे रे
कच्ची सी उमर के अरमान
देखो देखो पक्की सी
उमर में जगे रे
हाय
65 का छोकरा 16 का हो चला
बॉडी शोडी डोले शोले रे
65 का छोकरा 16 का हो चला
बॉडी शोडी डोले शोले रे
जपनी थी माला
कसरत को लो चला
बॉडी शोडी डोले शोले रे
65 का छोकरा 16 का हो चला
बॉडी शोडी डोले शोले रे

हे अंकल

फिआट बॉडी में फेरारी इंजन
ना फिट हो ना हिट हो सपनो की लिमिट हो
ये किस उल्लू ने है बतलाया रे
हे
तानपुरे पे ये गिटार बजाना
नामुमकिन नामुमकिन ओ काढ़ा ओ क्रोसिन
अब इन सब से भगवान बचाये रे
अरे ओह अंकल शहर है जंगल
यहाँ सब एक दूजे के पीछे भागे रे
कच्ची सी उमर के अरमान
देखो देखो पक्की सी उमर में जागे रे
65 का छोकरा 16 का हो चला
बॉडी शोडी डोले शोले रे
65 का छोकरा 16 का हो चला
बॉडी शोडी डोले शोले रे
जपनी थी माला
कसरत को लो चला
बॉडी शोडी डोले शोले रे
65 का छोकरा 16 का हो चला
बॉडी शोडी डोले शोले रे
बॉडी शोडी डोले शोले रे
बॉडी शोडी डोले शोले रे
बॉडी शोडी डोले शोले रे
बॉडी शोडी डोले शोले रे
मार ही डालोगे

Curiosités sur la chanson Arre Oh Uncle de Divya Kumar

Qui a composé la chanson “Arre Oh Uncle” de Divya Kumar?
La chanson “Arre Oh Uncle” de Divya Kumar a été composée par Irshad Kamil.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Divya Kumar

Autres artistes de Film score